search
 Forgot password?
 Register now
search

Steal OTT Release Date: कब और कहां दस्तक देगी Sophie Turner की थ्रिलर सीरीज?

cy520520 1 hour(s) ago views 585
  

कब और कहां रिलीज होगी स्टील



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टील एक आने वाली छह-एपिसोड की थ्रिलर सीरीज है जिसमें सोफी टर्नर मुख्य भूमिका में हैं। एक तनावपूर्ण, सामाजिक ड्रामा के तौर पर पेश की गई यह सीरीज पैसे की अहमियत, अपराध, बढ़ती महंगाई और जब जिंदगी दांव पर होती है तो सामने आने वाली दुविधाओं जैसे विषयों पर गहराई से बात करती है।
\“स्टील\“ किस बारे में है

यह सीरीज एक ऐसी दुनिया दिखाती है जहां निराशा लालच से टकराती है और रोजमर्रा की जिंदगी ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है जहां से वापस लौटना नामुमकिन होता है। 2 मिनट 20 सेकंड का ट्रेलर टर्नर को जारा के रूप में दिखाता है, जो एक आम ऑफिस कर्मचारी है और एक बोरिंग दिन गुजार रही है। सहकर्मियों के साथ बोरियत से बचने के बारे में मजाक करते हुए, जरा को पता नहीं होता कि उसकी जिंदगी कुछ ही पलों में बदलने वाली है।

  

यह भी पढ़ें- Avengers Doomsday में दिखेगी सुपरहीरोज की फौज, ब्लैक पैंथर सहित इन किरदारों की हुई एंट्री

शांति तब भंग होती है जब नकाबपोश बंदूकधारियों का एक ग्रुप ऑफिस में घुस आता है और जारा और उसके सहकर्मियों को एक खतरनाक अल्टीमेटम देता है। 4 बिलियन इकट्ठा करो या जानलेवा अंजाम भुगतो। इसके बाद खौफनाक माहौल बन जाता है, जहां डर, नैतिक समझौता और जिंदा रहने की भावना हावी हो जाती है और जारा की आम जिं दगी उसके जीवन के सबसे बुरे दौर में बदल जाती है।
कब और कहां रिलीज होगी स्टील

रिलीज की घोषणा करते हुए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर शो का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, \“अब पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है। स्टील 21 जनवरी, 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।

  


कास्ट और क्रू

सोफी टर्नर के साथ, इस सीरीज में आर्ची मेडकवे ल्यूक के रूप में और जैकब फॉर्च्यून-लॉयड DCI रीस के रूप में हैं। स्टील का निर्देशन सैम मिलर और हेटी मैकडॉनल्ड ने किया है, और इसे ग्रेग ब्रेनमैन, बेकी डी सूज़ा, सैम मिलर, नुआला ओ\“लेरी (सीरीज़ प्रोड्यूसर) और विवियन केनी ने प्रोड्यूस किया है। सभी छह एपिसोड एक जबरदस्त थ्रिलर पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड कपल Kylie Jenner और Timothee Chalamet ने कर ली गुपचुप शादी? ये रहे वो 4 सबूत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149294

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com