घने कुहासे में भीषण सड़क हादसा
संवाद सूत्र, चरही (हजारीबाग)। चरही चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के घने कुहासे के बीच हुए एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी एक बस ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस कंडक्टर समेत पांच से छह यात्रियों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना अहले सुबह करीब 5:30 बजे चरही घाटो मोड़ के समीप एनएच की चार लेन सड़क पर हुई। शिवम नामक यात्री बस (संख्या जेएच-02 बीएल-8393) हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रांची की ओर जा रही थी।
दूसरे लेन की पार्किंग में जा घुसा ट्रक
कुहासे के कारण दृश्यता कम होने से बस चालक ने जैसे ही ब्रेक लिया, पीछे से आ रहे ट्रक (संख्या जेएच-10 बीआर-2503) ने बस में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस दाईं ओर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन की पार्किंग में जा घुसी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बस कंडक्टर का पैर टूट गया
इस दुर्घटना में बस कंडक्टर का पैर टूट गया है, जबकि अन्य चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। संयोगवश दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े कर लिए गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कराया। वहीं, सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया । |
|