LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 287
संवाद सूत्र, लखीमुपर। हांड़ कंपाने वाली ठंड से शनिवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। दिन औैर रात के तापमान में अंतर कम होने से सर्दी का सितम बढ़ गया है। शनिवार सुबह घना कोहरा होने के कारण सड़क से लेकर रेल यातायात बेपटरी रहा। शनिवार को गोरखपुर से इज्जतनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से करीब चार घंटे देर से लखीमपुर पहुंंची।
ऐसे में कोहरे और सर्द हवाओं के बीच मुसाफिर पर चार घंटे तक प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले तीन चार दिन तक यही स्थिति रहेगी।
चरम पर कोहरे का प्रकोप
गत दो दिन से कोहरे का प्रकोप चरम पर है। शनिवार सुबह कोहरे की वजह से दुश्यता बेहद कम रही। इससे पटरियों पर ट्रेनें और सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। इसी वजह से शनिवार को गोरखपुर से इज्जतनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय 08:45 की बजाय 12:34 पर, डालीगंज पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन 10:37 की बजाय 11:19 पर, डालीगंज मैलानी पैसेंजर 11:49 की बजाय 11:51 पर लखीमपुर प्लेटफार्म पहुंची।
इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को तो परेशानी उठानी ही पड़ी, वहीं ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को बर्फीली हवाओं के बीच प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के लेटलतीफ होने का मुख्य कारण कोहरा है। |
|