शाहजहां के उर्स में चढ़ाई गई 1720 मीटर लंबी सतरंगी चादर। फोटो क्रेडिट; अमित शिवहरे।
जागरण संवाददाता, आगरा। शाहजहां के 371वें उर्स में शनिवार को खुद्दाम ए रोजा कमेटी ने सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी चादर चढ़ाई। 1720 मीटर लंबी चादर दक्षिणी गेट स्थित हनुमान मंदिर से धर्मगुरुओं की मौजूदगी में ताजमहल में मुख्य मकबरे में तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर पेश करने के लिए ले जाई गई।
पिछले वर्ष 1640 मीटर लंबी चादर उर्स में चढ़ाई गई थी। उर्स में निश्शुल्क प्रवेश होने से पर्यटक और जायरीन उमड़ रहे हैं।
ताजमहल पर सतरंगी चादर।
शुक्रवार को दोपहर में खुला था ताजमहल
इससे पहले शाहजहां के उर्स में दूसरे दिन साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल शुक्रवार की सुबह बंद रहा। नमाज के लिए दोपहर 12. 30 बजे ताजमहल खोला गया और नमाजियों को प्रवेश दिया गया। दोपहर दो बजे उर्स कमेटी के सदस्य संदल (चंदन का बुरादा, गुलाबजल, केवड़ा, इत्र और दूध का मिश्रण), फूलों की चादर, तवर्रुख की डलिया लेकर मुख्य कब्रों तक पहुंचे। रॉयल गेट पर शहनाई गूंजी, मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने को खोला गया। तहखाने में स्थित शाहजहां की कब्र पर संदल का लेप किया और फूलों की चादर चढ़ाई गई। मुख्य मकबरे पर कव्वाली गूंजी। |