प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, अररिया। जिलाधिकारी विनोद दूहन के दिशा-निर्देश के आलोक में 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को जिला अंतर्गत पलासी परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच कराई गई। यह जांच जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई, जिसमें कुल 256 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान कुल 68 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
प्राप्त स्पष्टीकरणों की समीक्षा के उपरांत विभागीय पत्र के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई।
स्पष्टीकरण के आलोक में 59 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार मद में कटौती की गई, जबकि नौ आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
साथ ही भविष्य में नियमित निरीक्षण के माध्यम से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। |
|