LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 410
व्यापारी लूट कांड में पकड़े गए आरोपी पीएसी जवान।
जागरण संवाददाता, मथुरा। हाथरस के व्यापारी से मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर लाखों की चांदी लूटने वाले आगरा में तैनात दो पीएसी जवानों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पांच जनवरी को दोनों ने लूट की थी। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से दोनों जेल में बंद हैं।
हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गांव गोपुरा के रहने वाले चांदी कारोबारी योगेश कुमार कारोबार के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा गए थे। पांच जनवरी को वह पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से मथुरा जंक्शन पहुंचे। रात करीब ढाई बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन की पार्किंग में उन्हें कार सवारों ने पकड़ लिया और कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया।
उन्होंने शोर मचाया तो नकदी और चांदी से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने कार का पता लगाया और रात में ही सक्रिय पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस घटना में थाना जमुनापार के गांव गुद्दर निवासी नरेंद्र और मगोर्रा के गांव रामपुर निवासी लख्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
नरेंद्र और लख्मी की तैनाती पीएसी की 15वीं वाहिनी आगरा में तैनाती थी। इस घटना के बाद तत्काल प्रभाव से दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया था। आगरा के पीएससी कमांडेंट नरेंद्र कमार सिंह ने बताया कि दोनों जवानों की जांच की जा रही थी, जांच में पुष्टि हुई कि वह लूट में शामिल थे। दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। |
|