पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। पुलिस ने शुक्रवार रात एक बजे निहाल की पुलिया के पास मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट का ऑटो और चोरी के 10 हजार बीस रुपये बरामद हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
निहाल सिंह की पुलिया के पास की थी घेराबंदी
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात एक बजे सूचना मिली कि निहाल सिंह की पुलिया बाईपास के पास बिना नंबर प्लेट की ऑटो में दो लुटेरे खड़े हैं। वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए।
आठ सितंबर को हुई चोरी के मामले थे वांछित
तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस और 10,020 रुपये बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों की पहचान रवि उर्फ रविया और किताब सिंह निवासीगण हिंदू नगर झुग्गी बस्ती थाना कोतवाली शहर, एटा के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपितों की आठ सितंबर 2025 को टूंडला में हुई चोरी की घटना में तलाश की जा रही थी।
आरोपितों पर दर्ज हैं मामले
पकड़े गए आरोपित रवि उर्फ रविया पर एटा, अलीगढ़, हाथरस और कासगंज के विभिन्न थानों में 13 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं किताब सिंह पर एटा और आगरा में तीन मामले पहले दर्ज हैं। |