पीली पड़ गई बाथरूम की टाइल्स? अपनाएं ये टिप्स (Picture Credit - Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाथरूम चाहे कितना भी साफ क्यों न रखा जाए, कुछ समय बाद उसकी टाइल्स पर पीले दाग और बदबू दिखने लगती है। पानी में मौजूद केमिकल्स, साबुन और शैम्पू का झाग, नमी और गंदगी मिलकर टाइल्स की चमक धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं। खासतौर पर सफेद और हल्के रंग की टाइल्स जल्दी येलो पड़ जाती हैं, जिससे पूरा बाथरूम गंदा लगने लगता है। कई बार लोग महंगे क्लीनर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ये स्मार्ट और सस्ते घरेलू उपाय आपकी टाइल्स को मिनटों में चमका सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा और सिरका का जादू
बाथरूम क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा और सफेद सिरका सबसे असरदार माने जाते हैं।
- पहले टाइल्स पर हल्का पानी छिड़कें
- फिर बेकिंग सोडा डालें
- ऊपर से सिरका स्प्रे करें
- कुछ ही सेकंड में झाग बनने लगेगा। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़कर पानी से धो लें। जिद्दी पीले दाग धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे।
2. नींबू और नमक से नेचुरल क्लीनिंग
अगर आप केमिकल क्लीनर से बचना चाहते हैं, तो नींबू और नमक बेहतरीन विकल्प है।
- नींबू को आधा काटें
- उस पर नमक लगाएं
- सीधे दाग वाली टाइल्स पर रगड़ें
- 10 मिनट बाद पानी से धो लें। टाइल्स में आपको साफ-साफ नई चमक नजर आएगी।
3. डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी
कई बार टाइल्स का पीलापन ग्रीस और साबुन की परत की वजह से होता है।
- एक बाल्टी गर्म पानी लें
- उसमें डिशवॉश लिक्विड मिलाएं
- इस पानी से टाइल्स को अच्छी तरह स्क्रब करें
- यह तरीका रोजाना की गंदगी और हल्के पीले दागों के लिए काफी असरदार है।
4. ब्लीच से हटाएं जिद्दी दाग
बहुत ज्यादा गंदगी और पुराने पीले दागों के लिए ब्लीच कारगर साबित हो सकता है।
- एक कटोरे में पानी लें
- उसमें 2-3 चम्मच ब्लीच मिलाएं
- दाग वाली जगह पर हल्का-सा छिड़कें
- कुछ मिनट बाद कपड़े या ब्रश से साफ करें। टाइल्स का पीलापन जल्दी हट जाएगा।
- ध्यान रखें, ब्लीच इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन जरूर रखें।
5. टूथपेस्ट से पाएं इंस्टेंट चमक
टूथपेस्ट सिर्फ दांतों के लिए नहीं, टाइल्स की सफाई में भी कमाल करता है।
- सफेद टूथपेस्ट दाग वाली जगह पर लगाएं
- पुराने टूथब्रश से रगड़ें
- खासतौर पर टाइल्स के कोनों और ग्राउट लाइन में जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है। बाद में गीले कपड़े से साफ कर लें।
इन आसान घरेलू उपायों से आप बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के अपने बाथरूम को फिर से चमकदार और फ्रेश बना सकते हैं। हफ्ते में एक बार इन ट्रिक्स को अपनाने से टाइल्स लंबे समय तक साफ रहेंगी।
यह भी पढ़ें - सिर्फ ठंड में ही क्यों मुंह से निकलती है भाप... गर्मियों में यह \“सफेद धुआं\“ कहां हो जाता है गुम?
यह भी पढ़ें - लेफ्ट या राइट... आखिर क्यों हमें बिस्तर के एक ही तरफ आती है अच्छी नींद? |
|