search

युवाओं को कंबोडिया भिजवाने वाला अल रहीम कंपनी का संचालक गिरफ्तार

Chikheang 1 hour(s) ago views 973
  





युवाओं को कंबोडिया भिजवाने वाला अल रहीम कंपनी का संचालक गिरफ्तार  

संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर : दिल्ली में टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के जरिए बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कंबोडिया भिजवाने वाली कंपनी का संचालक साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। कुछ सालों से दिल्ली में रहकर युवाओं को विदेश भिजवाने का काम कर रहा था। एक दिन पहले ही पुलिस ने कंबोडिया भिजवाने वाले मानव तस्कर गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था।  



एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भारतीयों को विदेश में नौकरी करने का लालच देकर साइबर स्लेवरी के लिए कंबोडिया भिजवाने वाले आरोपित महफूज अहमद निवासी मोहन डेरी वाली गली पुरानी सीमापुरी थाना सीमापुरी शाहदरा दिल्ली (मूल निवासी पीतलहेड़ी थाना कोतवाली देहात) को दिल्ली स्थित उसके आफिस से गिरफ्तार किया है। वह सीमापुरी में ही अल रहीम टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी चलाता है। इसके कब्जे से मोबाइल फोन, दो वाइ फाइ राउटर, ई-पाश मशीन, छह रजिस्टर व बोर्ड बरामद किया है। आरोपित मुजफ्फरनगर, मेरठ, गोरखपुर, बिजनौर, ओरैया समेत अन्य जनपदों के 25 से अधिक लोगों को कंबोडिया, वियतनाम, लाओस, दुबई समेत अन्य देशों में भिजवाता था। इसके संपर्क विदेशों में बैठे एजेंटों से रहते हैं। यह अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय लोगों को विदेश में अच्छी तनख्वाह पर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। खुद ही उनके टिकट व वीजा तैयार कराता था। इसके लिए तीन लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक वसूलता था। विदेश में जाने के बाद पीड़ितों को चीन के लोगों को बेच दिया जाता था। चीन के एजेंट पीड़ितों से भारतीय लोगों को ठगने का काम कराने का दबाव बनाते हैं। मना करने वालों को प्रताड़ित करने के साथ ही उनके स्वजन से लाखो रुपये ऐंठते हैं। एसएसपी का कहना है कि आरोपित महफूज अब तक एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है। न्यायालय में पेश कर उसको जेल भेज दिया गया है।  





विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया आरोपित का फोन व अन्य साक्ष्य  

आरोपित से बरामद फोन, रजिस्टर समेत अन्य साक्ष्य की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कराई जाएगी। सभी साक्ष्यों को गाजियाबाद स्थित प्रयोगशाला भिजवाया है। फोन से मिलने वाले डेटा व अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, आइबी की टीम भी आरोपितों से पूछताछ करने के साथ जांच में जुटी है। हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। गिरोह में और कौन-कौन लोग जुड़े है, सबके बारे में पता किया जा रहा है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152982

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com