उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सामने से आ रहे ट्रेलर से उदयपुर के कारोबारी की कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
हादसे में छह साल का बेटा बाल-बाल बच गया, जिसे डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरबदिया गांव के पास हुए हादसे में कारोबारी रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), चाची रजनी (58) और फूफा हीरानंद लालवानी (60) की मौत हो गई।
जानवर बचाने के प्रयास में कार ट्रेलर से टकराई
सहायक उप निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि परिवार उदयपुर से शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में अचानक जानवर सामने आने पर कार डिवाइडर से टकरा गई और नियंत्रण खोकर दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। |