मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वविख्यात आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में अपना विचार साझा करेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूनाइटेड किंगडम की आगामी आधिकारिक यात्रा के क्रम में 23 जनवरी को शाम पांच बजे विश्वविख्यात आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में अपने विचार साझा करेंगे।
इस अवसर पर आदिवासी बहुल एवं संसाधन समृद्ध राज्य में टिकाऊ और हरित औद्योगीकरण, जिम्मेदार खनिज-आधारित विनिर्माण तथा समावेशी, निवेश-आधारित विकास विषय पर संवाद आयोजित किया जाएगा।
इस संवाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में सामाजिक मानवशास्त्र की प्रोफेसर एवं आल सोल्स कालेज की फेलो प्रो. अल्पा शाह तथा ब्लावटनिक स्कूल आफ गवर्नमेंट में राजनीति और लोक नीति की प्रोफेसर माया ट्यूडर शामिल होंगी।
चर्चा का केंद्र बिंदु प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण विकास की वह दृष्टि होगी, जिसे झारखंड सरकार आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 23 जनवरी को होने वाली इस बातचीत का उन्हें उत्सुकता से इंतजार है।
प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर विकास करने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप इस संवाद में इस बात पर विचार किया जाएगा कि झारखंड जैसा आदिवासी बहुल और संसाधन संपन्न राज्य किस प्रकार सस्टेनेबल और ग्रीन इंडस्ट्रियलाइजेशन, जिम्मेदार मिनरल बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग तथा समावेशी, निवेश आधारित विकास को मजबूती से आगे बढ़ा सकता है। |