जागरण संवाददाता, कानपुर। 17 और 18 जनवरी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर में दो दिन कई मंत्री, राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भी समारोह में आने की उम्मीद है।
समारोह में राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन मनोहर लाल मन्नू, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल सहित कई मंत्री दो दिन शहर में रहेंगे। |