एआई जनरेटेड वीडियो में विमान की जबलपुर स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई। (वीडियो ग्रैब)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार एक भ्रामक वीडियो ने जबलपुर में अफवाहों का तूफान खड़ा कर दिया। रेलवे स्टेशन पर इंजन के पास एक विमान खड़ा दिखाकर इमरजेंसी लैंडिंग की झूठी कहानी गढ़ने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
वायरल वीडियो में जबलपुर जंक्शन पर एक रेल इंजन के पास विमान खड़ा दिखाया गया है। 14 सेकेंड की इस क्लिप में एक युवक दावा करता सुनाई देता है कि तकनीकी खराबी के चलते पायलट को विमान रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा। वीडियो में स्टेशन का बोर्ड भी साफ नजर आ रहा है, जिससे कई लोगों को यह असली घटना लगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने साफ की स्थिति
वीडियो सामने आते ही डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन सतर्क हुआ और तत्काल इसे पूरी तरह भ्रामक बताया। प्रबंधन ने साफ किया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की विमान लैंडिंग की कोई घटना नहीं हुई है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह AI तकनीक से जनरेट किया गया है। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान और लोकेशन पता करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- \“दूसरे के गाने सुने तो मर्डर...\“, कुमार सानू के जबरा फैन को हुआ \“वहम\“, तीन बार खुदकुशी की कोशिश, सिंगर ने मनोचिकित्सक से मांगी मदद
पहले भी फैलाई जा चुकी है अफवाह
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले जिले में खेत में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का एक और फर्जी वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी तकनीकी खराबी का हवाला देकर चार्टर्ड प्लेन के खेत में उतरने और ग्रामीणों की भीड़ जुटने की झूठी कहानी रची गई थी।
अफवाह फैलाना अपराध
पुलिस ने साफ किया है कि AI से बनाए गए भ्रामक वीडियो, झूठी सूचनाएं और सनसनी फैलाने वाली रील्स बनाना कानूनन अपराध है। केवल लाइक, फॉलोअर और व्यूज के लिए ऐसी हरकतें सार्वजनिक शांति भंग कर सकती हैं।
जबलपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो या सूचना पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। सार्वजनिक स्थानों से जुड़ी झूठी घटनाएं फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
|