बैठक के लिए बरौली में तैयार किया जा रहा मीटिंग हाॅल। जागरण
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में जिले में 323 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इनमें करीब एक अरब 92 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और एक अरब 31 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों अनुसार जिले के बरौली प्रखंड मुख्यालय में ही मुख्यमंत्री का आगमन होगा। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी प्रतिदिन बरौली का दौरा कर रहे हैं।
वहां पर हेलीपैड निर्माण, जनसभा स्थल पर मंच व पंडाल निर्माण, उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम और सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण के तहत चल रही तैयारी का निरीक्षण कर रहे हैं। इस बीच संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
सारण तटबंध के कालीकरण व पक्कीकरण कार्य का करेंगे निरीक्षण
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम जिले में करीब दो घंटे का होगा। करीब सुबह 11.30 बजे वे गोपालगंज के बरौली प्रखंड मुख्यालय के नेशनल काॅलेज परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
यहां से वे बरौली प्रखंड की बतरदेह पंचायत स्थित सरफरा बांध पर जाएंगे। जहां सारण तटबंध पर करीब 151 करोड़ रुपए से हुए कालीकरण व पक्कीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
सरफरा में ही कृषि यांत्रिकीकरण की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही कृषि संबंधित छह विभाग कृषि, मत्स्य, पौधा संरक्षण व उद्यान आदि अपना-अपना स्टाल लगाकर योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे।
बरौली में होगा विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
बरौली प्रखंड में सभी विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा। यहीं पर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विकास योजनाओं का डिस्प्ले किया जाएगा।
मछली उत्पादन, खाद्यान्न , मशरूम उत्पादन, गन्ने की पैदावार और चीनी उत्पादन आदि की प्रदर्शनी की जाएगी। मछली की प्रदर्शनी के लिए दो एक्यूरियम लगाए जा रहे हैं और तालाब बनाकर मछली उत्पादन का प्रदर्शन भी होगा। इसके अलावा भी अन्य विभाग विभिन्न विकास योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे।
कई विभागों की करेंगे समीक्षा
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशुल्क दवा की उपलब्धता, ऊर्जा में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण सेतु निर्माण योजना, जीविका समूह, पंचायत सरकार भवन, भूमि विवाद के निपटारे के लिए बैठक, राशन कार्ड से संबंधित प्रतिवेदन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम व विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
साथ ही जन संवाद के तहत लोगों की बातें व समस्याएं सुनेंगे। विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। |