आवारा कुत्तों ने की नवजात की सुरक्षा। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। किसी ने एक नवजात बच्चे को कंबल में लपेटकर सड़क पर फेंक दिया। बच्चे का जन्म कुछ ही घंटों पहले हुआ था। बच्चा पूरी रात सड़क पर रोता रहा और उसकी रक्षा किसी आवारा कुत्तों ने की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आवारा कुत्तों से अक्सर लोगों को शिकायत रहती हैं कि वो बेवजह राह चलते लोगों को काट लेते हैं। मगर, नादिया से अलग ही मामला सामने आया है। गली के आवारा कुत्तों ने रातभर नवजात बच्चे की रक्षा की है। |