search

यूपी में नशेबाजों की पत्थरबाजी ने ले ली बीएड छात्रा की जान, सहेली के साथ मंदिर से लौट रही थी घर

cy520520 1 hour(s) ago views 878
  

समीक्षा शुक्ला का फाइल फोटो। स्वजन



संवाद सहयोगी, शुक्लागंज। सर्वोदयनगर मोड़ के पास नशेबाजी कर रहे युवकों की पत्थरबाजी ने एक बीएड छात्रा की जान ले ली। कंचननगर ए मुहल्ले की रहने वाली 25 वर्षीय समीक्षा शुक्ला डीएवी कालेज में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह बीते बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी किसी सहेली के साथ गोपीनाथपुरम स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही थी। सर्वोदयनगर मोड़ के पास नशेबाज एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंककर मार रहे थे।

एक ईंट छात्रा के माथे पर जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन उसे कानपुर माल रोड स्थित नार्थ स्टार नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर लगभग पौन तीन बजे उसकी मौत हो गई। स्वजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई और पोस्टमार्टम न कराने की बात कह कानपुर के फीलखाना थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। छात्रा के स्वजन ने शुक्रवार को मिश्रा कालोनी के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार करा दिया।

दिवंगत छात्रा के ओईएफ कर्मी भाई दीपेंद्र उर्फ दीपक शुक्ला ने बताया कि उसके पिता जगत शुक्ला मर्चेंट्स चैंबर कानपुर में नौकरी करते हैं। समीक्षा तीन बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन राधिका की शादी हो चुकी है। दूसरी बहन शैलजा की शादी होनी है। समीक्षा डीएवी कालेज कानपुर से बीएड कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। छात्रा के मुहल्ले वाले घटना से दुखी हैं। गंगाघाट कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि दिवंगत छात्रा के स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ईंट पत्थर चलाने वालों की तलाश कर रही है।
रोज शराब पीकर नशेबाज करते हंगामा

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कंचननगर मोड़ से लेकर ऋषिनगर मोड़ तक रोजाना शराब पीकर युवक नशेबाजी में हंगामा और लड़ाई झगड़ा करते हैं। पूर्व में भी कई बार ईंट पत्थर चलने की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस सब कुछ जानकर भी अनजान बनी रहती है। वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट मीडिया पर पूरे नगर में शाम होते ही नशेबाजी में उत्पात मचाए जाने और पुलिस पर कोई अंकुश न लगा पाने के आरोप प्रसारित होते रहे। घटना से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

यह भी पढ़ें- UP के जालौन में ट्रक पलटने से 5 लोग दबे, ननद-भाभी सहित 3 की मौत

यह भी पढ़ें- बेटी की गवाही से पिता के हत्यारों को उम्रैकद, मां और उसके प्रेमी ने जहर देकर कर दी थी हत्या

यह भी पढ़ें- UP पॉलीटेक्निक छात्रों के लिए बंपर नौकरियां, इस दिन से लग रहा रोजगार मेला
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148807

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com