अक्षय कुमार के मजाक की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी ये एक्ट्रेस/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई स्टार्स ये बात मान चुके हैं कि बॉलीवुड में 2 सबसे बड़े प्रैंकस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन है। वह एक्टर ही नहीं, बल्कि अपनी हीरोइनों पर भी सेट पर काफी प्रैंक करते हैं। खास तौर पर अक्षय कुमार तो अपना विटी साइड दिखाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कभी वह कटरीना कैफ को अपनी मस्ती से परेशान करते हैं, तो कभी सोनाक्षी और मौनी रॉय को। ये एक्ट्रेसेस अक्की के इस स्वभाव को बेहतरीन तरीके से समझ चुकी हैं, इसलिए वह उनकी बातों को हंसी में लेती हैं। हालांकि, 90 के दशक में एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो अक्षय द्वारा किए गए मजाक से बहुत ज्यादा हर्ट हुई थी। उन्हें खिलाड़ी कुमार की बातों से इतना दुख पहुंचा था कि वह डिप्रेशन में चली गई थी। क्या है ये पूरा किस्सा और कौन थी वह 90 की हसीना चलिए आपको बताते हैं:
अक्षय कुमार ने घुटनों पर किया था कमेंट
सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत में एक्ट्रेस शांति प्रिया ने ये किस्सा बताया। उन्होंने साल 1991 में अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म \“सौगंध\“ में काम किया था। इसके बाद दोनों की जोड़ी मूवी इक्के पे इक्का में नजर आई, जो 1994 में रिलीज हुई। शांति प्रिया ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय ने उनसे ऐसी बात कही थी, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
यह भी पढ़ें- अलर्ट रहें... AI ने अक्षय कुमार को बनाया महर्षि वाल्मीकि, वीडियो देख भड़के खिलाड़ी कुमार ने लोगों से की ये अपील
“एक दिन हम लोग यूं ही बैठे हुए थे तो अक्षय कुमार ने मेरे पैरों की तरफ देखा और मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें चोट लगी है? क्या तुम कहीं गिर गई हो? अक्की के इस तरह का जवाब सुनकर मैंने कहा नहीं, लेकिन आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। मेरी ये बात सुनकर अक्षय ने कहा कि तुम्हारे घुटने इतने काले क्यों है, क्या कोई ब्लड क्लॉट है। उस समय मुझे बिल्कुल नहीं समझ आया कि मैं उनकी बातों का कैसे जवाब दूं। बस मुझे उनकी इस बात से दुख पहुंचा, फिर मैं डिप्रेशन में चली गई“।
patna-city-general,Patna City news,Bihar elections 2025,anti-social elements action,preventive action criminals,crime control measures,security arrangements elections,Patna police,Bihar government,Law and Order Bihar,Bihar election security,Bihar news
अक्षय कुमार ने नहीं मांगी कभी गलती की माफी
शांति प्रिया ने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि अक्षय कुमार को अपनी गलती का एहसास होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉली एलएलबी 3 एक्टर को ये तो समझ आ गया कि शांति प्रिया को बुरा लगा है। उन्होंने शांति प्रिया के पास जाकर बस ये कहा कि ये बात उनके मुंह से फ्लो-फ्लो में निकल गई, लेकिन माफी फिर भी नहीं मांगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इक्के पे इक्का शांति प्रिया की पहली इनिंग की आखिरी फिल्म थी। जब एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हुई थीं, तो कुछ लोग ये भी कहते थे कि उन्होंने डिप्रेशन के कारण इंडस्ट्री छोड़ी है। हालांकि, उन्होंने खुद ये क्लियर किया कि बाजीगर एक्ट्रेस सिद्धार्थ रे से शादी के बाद उन्होंने खुद इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें- \“पैसा कमाता, टैक्स देता...\“, Akshay Kumar ने मनी माइंडेड बुलाने वालों को दिया करारा जवाब |