search

19 राज्‍यों में 18वें नंबर पर बिहार: क‍िसकी समृद्ध‍ि देख रहे CM नीतीश कुमार? RJD ने यात्रा पर उठाए सवाल

deltin33 Yesterday 19:57 views 899
  

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्ध‍ि यात्रा हुई शुरू। एक्‍स  



राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Samriddhi Yatra: हर क्षेत्र में पूर्णता और संपन्नता को समृद्धि का पर्याय बताते हुए RJD (राष्‍ट्रीय जनता दल) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा पर कटाक्ष किया।

पूछा कि आखिर CM Nitish Kumar किसकी समृद्धि देख रहे। बिहार देश का सर्वाधिक गरीब राज्य है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 19 राज्यों में 18वें क्रमांक पर। साक्षरता दर मात्र 61.3 प्रतिशत है।
60 प्रत‍िशत डॉक्‍टरों के पद र‍िक्‍त

देश की जीडीपी और उद्योग में बिहार की हिस्सेदारी सबसे कम (क्रमश: 4.3 और 1.39 प्रतिशत) है। मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, स्कूल ड्राप-आउट राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

अस्पतालों में 60 प्रतिशत डाक्टरों और 40 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ के पद रिक्त हैं, जबकि विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं।

तीन करोड़ से अधिक बिहार-वासी रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में हैं। यह कैसी समृद्धि है? इससे पहले प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 50000 करोड़ की कुल 430 योजनाओं की घोषणा की थी।

उनमें से अधिसंख्य विज्ञापन और प्रोपेगंडा रहे। नल-जल और गली-नाली आदि योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। प्रेस-वार्ता में भाई अरुण, डा. प्रेम गुप्ता, संजय यादव, प्रमोद राम, अभिषेक कुमार, विजय यादव आदि उपस्थित रहे।
एक्‍स हैंडल पर क‍िया तंज

इससे पूर्व राष्‍ट्रीय जनता दल के एक्‍स हैंडल पर भी कुछ इसी तरह का तंज किया गया था। इसमें लिखा- देश के सबसे गरीब राज्य में समृद्धि यात्रा! गज़ब!

बीच चुनाव ₹10हजार के वितरण से पूरे बिहार में समृद्धि आ गई है! इतनी समृद्धि आ गई कि अब ₹2लाख महिलाओं को नीतीश सरकार ने नहीं बांटने का निर्णय लिया है! इसी समृद्धि को देखने के लिए अरबों के खर्चे से नीतीश कुमार बिहार भ्रमण करेंगे!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462745

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com