22 से 26 जनवरी तक दिल्ली की पार्सल बुकिंग रहेगी बंद
जागरण संवाददाता, पटना। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। 22 जनवरी से पटना जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों से दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।
रेलवे के अनुसार, 23 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन पर पार्सल भेजने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में किसी भी प्रकार का पार्सल—चाहे वह व्यावसायिक हो या व्यक्तिगत—दिल्ली के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
पार्सल सेवा पर रोक लगने से पटना और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और छोटे व्यवसायियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली के बाजारों में माल भेजने के लिए रेलवे पार्सल सेवा पर निर्भर रहते हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह रोक पूरी तरह अस्थायी है और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।
रेल अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि 26 जनवरी के बाद सुरक्षा स्थिति सामान्य होते ही दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग फिर से शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करें और रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। |
|