search

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 7 राज्यों में 26 ठिकानों पर छापेमारी

deltin33 3 hour(s) ago views 554
  

ईडी की बड़ी कार्रवाई



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी और उससे जुड़े धन शोधन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सात राज्यों में एक साथ 26 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय के पणजी जोनल कार्यालय द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की जा रही है।

ईडी की यह कार्रवाई ईसीआइआर/पीजेजेडओ/02/2025 (मधुपन सुरेश ससिकला एवं अन्य) मामले में की गई है, जो गोवा पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है। एफआईआर में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं।
इन राज्यों में हुई छापेमारी

ईडी ने गोवा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और दिल्ली में एक साथ तलाशी अभियान चलाया। जांच में एक संगठित अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
बी2बी मॉडल पर ड्रग्स की सप्लाई

जांच में सामने आया है कि मादक पदार्थों की आपूर्ति बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) आधार पर की जा रही थी। गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और केरल में इसका नेटवर्क फैला हुआ था।
नकदी, ड्रग्स और डिजिटल सबूत जब्त

छापेमारी के दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नकदी, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।
डिजिटल जांच में बड़े खुलासे

जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइस की जांच में खुलासा हुआ है कि देशभर में एमडीएमए, एक्स्टेसी, हैश, कुश, शरूम्स, राशोल क्रीम, कोकीन, सुपर क्रीम जैसे ड्रग्स की बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जा रही थी।मादक पदार्थों की ढुलाई के लिए कूरियर और डाक सेवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था।

अपराध की कमाई को यूपीआई, बैंक ट्रांसफर, क्रिप्टोकरेंसी और नकद लेन-देन के जरिए घुमाया जा रहा था।जटिल वित्तीय लेनदेन के माध्यम से धन को छिपाने और परत-दर-परत घुमाने की साजिश रची गई थी।
अन्य एजेंसियों को दी जाएगी जानकारी

ईडी ने बताया कि जांच में सामने आई जानकारियां अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा की जा रही हैं, ताकि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि वह संगठित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और अवैध कमाई के धन शोधन में इस्तेमाल हो रहे वित्तीय रास्तों को बंद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462674

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com