सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, गोंडा। कर्नलगंज की बहु प्रतीक्षित परियोजना परसपुर बाइपास के लिए दस करोड़ 21 लाख रुपये मिले हैं। छह माह पहले लोक निर्माण खंड द्वितीय ने 20 करोड़ 42 लाख की लागत से पांच किलोमीटर लंबा व सात मीटर चौड़ा बाईपास बनाने का प्रस्ताव भेजा था।
इसके बन जाने के बाद कर्नलगंज से बेलसर, नवाबगंज व अयोध्या जाने वालों को अब परसपुर में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। यही नहीं अयोध्या, बेलसर व नवाबगंज से बालपुर व कर्नलगंज जाने वाले लोगों को भी जाम से राहत मिल जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी वित्तीय स्वीकृति पूर्व में ही मिल गई थी, अब प्रस्तावित लागत 20 करोड़ 42 लाख का आधा हिस्सा दस करोड़ 21 लाख रुपये बजट भी मिल गया। इसे बनवाने की तैयारी में विभाग जुट गया है।
यह भी पढ़ें- Gonda Weather Update: गोंडा में ठंड और गलन ने कंपाया, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार |