search

कई परियोजनाओं का उद्घाटन और दो जनसभाएं... विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बंगाल दौरा क्यों है अहम?

Chikheang 2 hour(s) ago views 187
  

कल बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं पीएम मोदी। (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन पीएम आज उत्तर बंगाल के मालदा से हावड़ा- गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, पीएम शनिवार दिन में मालदा पहुंचेंगे। दोपहर लगभग 12.45 बजे से मालदा टाउन स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वंदे भारत स्लीपर सेवा के साथ ही मालदा से कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

इसके बाद, दोपहर लगभग 1.45 बजे, प्रधानमंत्री मालदा में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रशासनिक कार्यक्रम के ठीक बाद पीएम मालदा में भाजपा की परिवर्तन संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे।

अगले दिन रविवार को पीएम हुगली जिले के सिंगुर में दोपहर तीन बजे से होने वाले प्रशासनिक कार्यक्रम में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्य करेंगे। इसके बाद पीएम सिंगुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कुल सात अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे बंगाल का अन्य राज्यों के साथ रेल संपर्क मजबूत होगा।
क्यों महत्वपूर्ण यह दौरा?

वाममोर्चा शासनकाल के दौरान किसानों से कथित जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ममता बनर्जी के आंदोलन के चलते सिंगुर एक समय देश में सुर्खियों मे रहा है। ममता के आंदोलन के चलते ही टाटा समूह को सिंगुर में अपने निर्माणाधीन टाटा नैनो संयंत्र को गुजरात में स्थानांतरित करना पड़ा था। इस घटनाक्रम के वर्षों बाद अब उस स्थान पर पीएम जनसभा करने जा रहे हैं, जहां से वे ममता सरकार व टीएमसी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
इससे पहले 20 दिसंबर को बंगाल गए थे पीएम मोदी

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा न केवल विकास परियोजनाओं की दृष्टि से बल्कि राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के दौरों के बाद एक माह से भी कम समय में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा बंगाल में भाजपा के चुनावी अभियान को और गति देगी।

इससे पहले 20 दिसंबर को पीएम मोदी बंगाल आए थे, लेकिन वह नदिया जिले के ताहेरपुर में कोहरे की वजह से नहीं उतर पाए तो कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअली सभा को संबोधित किया था। मालूम हो कि पिछले साल मई के बाद पीएम का यह छठा बंगाल दौरा होने जा रहा है।

इसमें पांच दौरों में पीएम ने हर बार हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ जनसभाओं को भी संबोधित किया है। वहीं, पिछले साल सितंबर में एक बार पीएम यहां तीनों सेनाओं के कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे, जो पूरी तरह प्रशासनिक था।
आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देगी वंदे भारत

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा से कामाख्या के बीच शनिवार को शुरू होने जा रही पूरी तरह से वातानुकूलित देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक, आरामदायक और किफायती लंबी दूरी की यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी। यह लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

यह भी पढ़ें: आसनसोल होकर दौड़ेंगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152887

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com