search

Gandhi Talks Teaser: 1 मिनट 35 सेकंड के टीजर में नहीं है एक भी डायलॉग, सस्पेंसफुल म्यूजिक के पीछे छिपी थ्रिलिंग कहानी

Chikheang 2 hour(s) ago views 743
  

1 मिनट 35 सेकंड का टीजर में नहीं कोई डायलॉग



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी की आने वाली फिल्म गांधी टॉक्स का टीजर रिलीज हो गया है। किशोर पांडुरंग बेलेकर द्वारा निर्देशित यह टीजर बोल्ड, साइलेंट, दिलचस्प और ऐसा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसे बिना शब्दों वाले अनुभव के तौर पर डिजाइन किया गया है, यह पूरी तरह से सच्ची भावनाओं, शानदार विजुअल्स से भरपूर है।
ए आर रहमान के म्यूजिक ने किया जादू

गहरे विज़ुअल्स और दमदार पलों के जरिए, यह टकराव, अशांति और बदलाव का संकेत देता है, जिससे यह जानने की उत्सुकता होती है कि गांधी सच में क्या कहना चाहते हैं। चुप्पी असर को बढ़ा देती है, जिससे दर्शक फ्रेम के बीच की बातों को समझने और जो कहा नहीं गया है, उसके भार को महसूस करने पर मजबूर हो जाते हैं। इस फिल्म को लेजेंडरी ए.आर. रहमान के शानदार म्यूजिक स्कोर ने और भी बेहतर बना दिया है, जहां म्यूजिक कहानी की इमोशनल आवाज बन जाता है और हर ठहराव, टकराव और अनकहे विचार को और भी असरदार बनाता है।

  

यह भी पढ़ें- Daldal Teaser Out: कमजोर दिल वाले रहें दूर, Bhumi Pednekar की \“दलदल\“ का रूह कंपाने वाला टीजर रिलीज
अलग एक्सपीरियंस देगी ये फिल्म

सिनेमा की दुनिया में जो अक्सर शोर और तमाशों से भरी होती है, गांधी टॉक्स का टीजर एक ताजी, खामोश क्रांति है। यह बिना एक भी डायलॉग के लोगों की कल्पना को पकड़ लेता है और इसकी जगह शानदार विजुअल्स और ऐसे माहौल पर निर्भर करता है जिसे आप महसूस कर सकते हैं। डायलॉग हटाकर यह फिल्म हमें कहानी को सच में देखने और महसूस करने की चुनौती देती है, जिससे एक ऐसा अनुभव बनता है जो जितना कही गई बातों के बारे में है, उतना ही उन बातों के बारे में भी है जो नहीं कही गईं।

  
क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी महादेव नाम के एक बेरोजगार ग्रेजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सेतुपति ने निभाया है। काम की तलाश में वह ऐसे रास्ते पर निकल जाता है जहां उसे नैतिक समझौते करने पड़ते हैं। टीजर में भारतीय करेंसी और महात्मा गांधी की तस्वीर के सिंबल्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, जो गांधी के आदर्शों और आज के समय के लालच की सच्चाई के बीच के टकराव को दिखाता है।



  

जी स्टूडियोज़, क्योरीअस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, पिंकमून मेटा स्टूडियोज और मूवी मिल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर पेश कर रहे हैं, गांधी टॉक्स एक बोल्ड, लीक से हटकर थिएट्रिकल अनुभव देने का वादा करती है, जो सिनेमाई नियमों को चुनौती देती है और दर्शकों को कहानी कहने के रूप में चुप्पी को देखने के लिए आमंत्रित करती है। गांधी टॉक्स 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें- Ek Din Teaser: साई पल्लवी के साथ रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे जुनैद, लिखेंगे प्यार और दर्द की कहानी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152887

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com