रंजिश में युवक को चाकुओं से गोदा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-38 में शुक्रवार दिनदहाड़े एक युवक गोलू की हत्या कर दी गई। बाइक पर आए दो युवकों ने उसे बीच सड़क चाकुओं से गोद डाला। बताया जा रहा है कि गोलू की युवकों के साथ एक साल से रंजिश चल रही थी। पुलिस जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक युवक अपनी एक्टिवा पर जा रहा था। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उसपर हमला कर दिया। वह एक्टिवा समेत सड़क के बीच में गिर गया। हमलावरों ने उस पर चाकुओं से वार किए। इसके बाद फरार हो गए।
इसके बाद लोगों ने एक ऑटो चालक की मदद से युवक को पीजीआई पहुंचाया। पीजीआई में पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-39 थाने पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। |