वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी सभ की नजरें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप-2026 के अपने पहले मैच में भारत ने अमेरिका को मात देकर विजयी शुरुआत की है। अब अगले मैच में उसका सामना बांग्लादेश से है। ये मैच मौजूदा माहौल को देखते हुए काफी अहम है। दोनों देशों के संबंध इस समय अच्छे नहीं हैं और खटास में पड़े हैं। एक तरह से माहौल दुश्मन देशों की तरह बना हुआ है। ऐसे में जूनियर टीम इंडिया इस मैच में हार बर्दाश्त नहीं कर सकती।
भारत इस टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर उतरा है, लेकिन बांग्लादेश के युवाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यही बांग्लादेश था जिसने भारत को साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से रोका था। भारत इस समय पूरी तरह से वैभव सूर्यवंशी की तरफ देख रहा है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
जूनियर संजू की होगी वापसी?
पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन उसका एक इनफॉर्म बल्लेबाज टीम में नहीं था। ये खिलाड़ी हैं एरॉन जॉर्ज। जॉर्ज केरल से आते हैं और उन्हें दूसरा संजू सैमसन भी कहा जाता है। वह भारत के लिए अंडर-19 स्तर पर लगातर रन कर रहे हैं। लेकिन पहले मैच में वह नहीं खेले थे। ऐसे में सवाल ये है कि क्या दूसरे मैच में वह खेलेंगे? रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एरॉन जॉर्ज को टेनिस एल्बो के कारण पहले मैच से बाहर रखा गया था। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बताया था कि उनके अगला मैच खेलने पर मेडिकल टीम कल तक फैसला करेगी।
अगर एरॉन नहीं आते हैं तो फिर हरवंश पंगलिया टीम में बने रहेंगे, लेकिन उनकी वापसी होती है तो फिर हरवंश को बाहर जाना होगा। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान आयुष और वैभव पर होगी। वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान भी टीम को मजबूती देंगे।
गेंदबाजी में होंगे बदलाव?
जहां तक गेंदबाजी की बात है तो यहां भी भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नजर नहीं आता है। हेनिल पटेल ने पंजा लेकर अपनी जगह पक्की कर ली है। दीपेश देवेंद्रन, आर एस अम्ब्रीश, खिलान पटेल भारत की गेंदबाजी को और मजबूत करेंगे। कनिष्क और वैभव भी अपनी गेंदबाजी से टीम में योगदान दे सकते हैं।
अंडर-19 टीम इंडिया की प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, हरवंश पंगलिया, आर एस अम्ब्रिश, हेनिल पटेल, दीपेश द्रेवेंद्रन, खिलान पटेल।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19 Live Streaming: बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाएंगे वैभव सूर्यवंशी! इस चैनल पर देख सकते हैं ये रोमांचक मैच
यह भी पढ़ें- IND U19 vs USA U19: ऋत्विक अप्पिडी ने उखाड़ा वैभव सूर्यवंशी का स्टंप, विकेट लेने के बाद जोरदार अंदाज में दी विदाई |