search

जम्मू में JDA की जमीन पर लोगों ने बना दिया कब्रिस्तान, अवैध ढांचे तोड़ने पहुंची टीम पर पथराव, वाहनों की शीशे तोड़े

LHC0088 1 hour(s) ago views 1025
  

अवैध ढांचे तोड़ने पहुंची टीम पर हुआ पथराव (जागरण फोटो)



जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के साथ लगते बेलीचराना में अतिक्रमण हटाने पहुंची जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया और पथराव करने लगे। जेडीए टीम के साथ मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन लोग दूर से पत्थर मार रहे थे। पथराव में जेडीए के दो वाहनों के शीशे टूट गए।

गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन जेडीए के दो गैंगमैन को हल्की चोट आई है। बिगड़ते हालात को देखते हुए टीम ने वहां से भागना ही बेहतर समझा और बिना अवैध कब्जा हटाए ही पूरी टीम बैरंग लौट गई।

उसके बाद लोग शांत हो गए। टीम यहां जेडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही चहादीवारी को रोकने के लिए पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि जेडीए उनके कब्रिस्थान पर बुलडोजर चला रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। घटना गुरुवार दोपहर की है। जब जेडीए की तहसीलदार मेघा गुप्ता के नेतृत्व में टीम बेलीचराना पहुंची।

जेडीए को सूचना मिली थी कि लोग यहां जेडीए की जमीन पर चहारदीवाी बनाने में लगे हैं। दोपहर को जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो चहारदीवारी की नींव बनी हुई थी और कुछ स्थान पर चहारदीवारी बनाई जा रही थी।

जेडीए की टीम ने जेसीबी की मदद से इसे तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान लोगों को भी पता चल गया। लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। अभी करीब बीस-तीस फुट हिस्सा ही तोड़ा गया था कि लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन इस विरोध का जेडीए की टीम पर कोई असर नहीं पड़ा और वह कार्रवाई करती रही।
आगे कार्रवाई करना या बढ़ाना मुश्किल

लोगों ने देखा की टीम सुन नहीं रही तो आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए और फिर उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस मौके पर थी लेकिन लोगों ने दूर होकर पत्थर मारना शुरू किए तो जेडीए अधिकारी भी समझ गए कि अब कार्रवाई आगे बढ़ाना मुश्किल है।

इसी बीच पथराव से दो गाड़ियों बलेरो और सूमो के शीशे टूट गए। जेडीए का कहना कि यहां करीब चार कनाल जमीन है जिस पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। चहारदीवारी की नींव तोड़ने लगे थे कि तभी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
\“जेडीए समुदाय विशेष को निशाना बंद करे\“

यहां अवैध तरीके से चहारदीवारी की जा रही थी। दो गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। वहीं बशारत अहमद, अब्दुल रशीद ने कहा कि जब कब्रें बन रही थीं, तब जेडीए कहां सोया था। अब कब्रों के साथ ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कोई बुलडोजर यहां नहीं चलने देंगे। जेडीए समुदाय विशेष को निशाना बनाना बंद करे।

तहसीलदार ने कहा कि जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां भी ऐसा ही हुआ है। लोगों ने पथराव किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा। वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151039

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com