LHC0088 • Yesterday 14:26 • views 630
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बांदा। पैलानी तहसील के चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव के मजरा सादीपुर गांव के एक पशबाड़े में बुधवार की देर रात भेड़ियों के झुंड ने हमला बोलकर बीस से अधिक भेड़ों को मार डाला। इस दौरान बीस अन्य भेड़ें बुरी तरह से जख्मी हो गईं ।
घटना के बाद पशु विभाग की स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर घायल भेड़ों का इलाज किया जब कि मरी भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया है। सादीपुर निवासी रामसजीवन पाल के पशुबाड़े में भेड़िए ने बुधवार रात अचानक हमला बोल कर 20 भेड़ों को मार डाला।
वहीं 20 भेड़ें घायल हैं। गुरुवार सुबह रामसजीवन ने पशुबाड़े पहुंचा तो अधकटे पड़े भेड़ों व बकरियों को देख बदहवास हो गया। रामसजीवन के मुताबिक वह पशुपालन कर जीवन यापन करता था, रोज की तरह वह बुधवार को सभी भेड़ों व बकरियाें को पशुबाड़े में संरक्षित कर घर गया था।
देर रात भेड़ियों के झुंड ने पशुबाड़े में संरक्षित 40 भेड़ों पर हमला कर दिया। इसमें 20 भेंड़ों की मौत हो गई है। जबकि 20 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हैं। पीड़ित रामसजीवन ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर चिल्ला थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने मौका मुआयना किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भेड़ियों के पैरों के निशान आदि से अनुमान लगाया जा रहा है। एक भेड़िया इतने भेड़ों को मार नहीं सकता है। भेड़ियों के झुंड ने एक साथ हमला किया है। पशुबाड़े में 40 भेड़ें थीं।
यह भी पढ़ें- बहराइच में खेतों में चहलकदमी कर रहा है बाघ, इंटरनेट पर Video Viral होने के बाद लोगों में दहशत बढ़ी |
|