search

Kishanganj News: 18 जनवरी से होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, 8000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

LHC0088 4 hour(s) ago views 298
  

18 जनवरी से होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, 8000 परीक्षार्थी होंगे शामिल



संवाद सहयोगी, किशनगंज। समाहरणालय स्थित कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर ब्रीफिंग आयोजित की गई।

ब्रीफिंग में बताया गया कि 18 जनवरी और 21 जनवरी को दो-दो पाली में लिए जाएंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में किशनगंज जिला अंतर्गत लगभग आठ हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। जिला मुख्यालय में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था प्रत्येक केंद्राधीक्षक द्वारा की हर हाल में किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किए कि प्रश्नपत्र केवल परीक्षार्थियों की उपस्थिति में एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप खोले जाएं। साथ ही सीटिंग प्लान के अनुपालन को लेकर भी विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व से फ्रिस्किंग के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी एवं महिला बल और पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष दंडाधिकारी एवं पुरुष बल द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाल के वर्षों में जिले में आयोजित अधिकांश परीक्षाएं कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हैं। प्रश्नपत्र लीक से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। परीक्षा कराना मात्र एक औपचारिक कार्य नहीं बल्कि अत्यंत संवेदनशील दायित्व है। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करें।

यातायात के कारण किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई नही हो। परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी होटल, लाज एवं अन्य संदिग्ध स्थलों की सघन जांच होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़, फोटोस्टेट दुकान, इंटरनेट कैफे एवं अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिए।

दस दौरान मुख्य रूप से डीडीसी प्रदीप कुमार झा, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, एसडीएम अनिकेत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्वेतम दीक्षित सहित पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151072

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com