राजस्थान पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, उदयपुर। चित्तौड़गढ़ के पूर्व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह धमकी 14 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर एक अनजान नंबर से आए व्हाट्सऐप वॉइस कॉल के जरिए दी गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को “हैरी बॉक्सर” बताते हुए कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा होना बताया।
पूर्व सभापति को जान से मारने की धमकी कॉल के दौरान आरोपी ने संदीप शर्मा को करोड़ों की कमाई का हवाला देते हुए कहा कि उनकी और उनके पूरे परिवार की जानकारी व रेकी कर ली गई है। आरोपी ने 24 घंटे में संपर्क नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक वॉइस मैसेज भी भेजा गया, जिसमें परिवार सहित नुकसान पहुंचाने की बात दोहराई गई। धमकी मिलने से संदीप शर्मा और उनका परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने तत्काल सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जिस नंबर से कॉल व वॉइस मैसेज भेजा गया, उसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), लोकेशन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप वॉइस कॉल व मैसेज से दहशत पुलिस यह भी जांच कर रही है कि धमकी वास्तव में किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ी है या फिर किसी शरारती तत्व द्वारा डराने और वसूली के इरादे से की गई है। एहतियातन संदीप शर्मा के आवास और होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ाते हुए बैरिकेट्स लगाए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में रोहित गोदारा गैंग के नाम पर कन्हैयालाल खटीक और रावतभाटा के एक ठेकेदार को धमकियां मिल चुकी हैं, जिनके संबंध में अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज हैं। प्रदेशभर में हाल के दिनों में इस तरह की धमकी और रंगदारी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस ने धमकी पाने वाले सभी लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराई है। |
|