हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
राज्य ब्यूरो, रांची भ्रष्टाचार के एक मामले में ईडी और राज्य पुलिस के बीच तनातनी की नौबत आ गई है। मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने झारखंड पुलिस को जोर का झटका दिया है। ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
संतोष कुमार ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी। इसे लेकर गुरुवार को रांची पुलिस ईडी कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद ईडी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई।
ईडी अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय को प्रतिवादी बनाया और ईडी कार्यालय को पैरामिलिट्री की सुरक्षा देने का निर्देश दिया है।
साथ ही अदालत ने राज्य सरकार और संतोष कुमार को जवाब दाखिल करने को कहा है। पुलिस जांच पर भी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास और सौरव कुमार ने पक्ष रखा। जबकि राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा।
गुरुवार की सुबह रांची पुलिस एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय जांच के लिए पहुंची थी। शाम में मामले में ईडी की ओर से
हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई। साढ़े चार बजे जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में ईडी के अधिवक्ता एके
दास और सौरव कुमार ने मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया।
ईडी ने बताया था कि राज्य में बंगाल जैसी कार्रवाई को दोहराया जा रहा
उनकी ओर से अदालत को मौखिक रूप से बताया गया कि राज्य में बंगाल जैसी कार्रवाई को दोहराया जा रहा है। यहां भी ईडी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के लिए राज्य पुलिस ईडी कार्यालय पहुंच गई है। इस मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए।
इसके अलावा याचिका में पीएचईडी कर्मी संतोष कुमार की ओर से एयरपोर्ट थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने और पुलिस की जांच पर रोक लगाने की मांग की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की थी। सहायक निदेशक प्रतीक और सहायक प्रवर्तन अधिकारी शुभम भारती ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
इसमें कहा गया है था राज्य की पुलिस जांच के नाम पर भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज में छेड़छाड़ कर रही है। बता दें कि दोनों जांच एजेंसी में टकराव की स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब पीएचईडी कर्मी संतोष कुमार ने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया।
उसने मंगलवार को एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में कहा गया है कि पेयजल विभाग में करीब 20 करोड़ के घोटाले में उसे ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गुरुवार को रांची पुलिस जांच करने के लिए ईडी कार्यालय पहुंची थी। |
|