search

चाइनीज मांझे के खिलाफ जौनपुर में जीरो टॉलरेंस! पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे से पतंग उड़ाते 47 लोगों को दबोचा

LHC0088 1 hour(s) ago views 338
  

लाइन बाजार थाना में गिरफ्तार प्रतिबंधित मांझे से पतंग उड़ाने के आरोपित



जागरण संवाददाता, जौनपुर। लगभग एक माह में प्रतिबंधित मांझे से गला कटने से दो युवकों की मौत व आधा दर्जन से अधिक के जख्मी होने के मद्देनजर मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने सख्त तेवर दिखाए।

प्रतिबंधित मांझा बेचने के साथ ही पतंग उड़ाने में प्रयोग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की। शहर व जफराबाद थाना क्षेत्र में पतंग उड़ाते पाए गए 47 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने वाजिदपुर उत्तरी निवासी सुनील कन्नौजिया, मंगेश कन्नौजिया, नदीम, सिपाह निवासी रवि प्रकाश गुप्त, शमीम हैदर, मोहम्मद सैफ, अयान, दीपक कन्नौैजिया, आलम खां निवासी फैजी, ख्वाजगी टोला निवासी सैफ, शादाब, मोहम्मद अमान, मोहम्मद सलमान, बलुआघाट निवासी बूढ़े सोनकर, उसके भाई जोगेंद्र सोनकर, बोदकरपुर निवासी मोहम्मद इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्ठा, अभय मौर्य, ताड़तला निवासी राज कुमार सोनी, खालिसपुर निवासी प्रद्युम्न मौर्य, खासनपुर निवासी मन्नू यादव, पालीटेक्निक चौराहा निवासी विशाल गुप्त व ओलंदगंज कालीकुत्ती निवासी अनुभव साहू को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी चौकी (सिपाह), सुनील यादव (पुरानी बाजार), संतोष यादव (भंडारी), राहुल रंजन चौकी (सरायपोख्ता) व सहयोगी पुलिस जवान रहे।

लाइन बाजार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांझा प्रयोग कर पतंगबाजी करते यूपी कॉलोनी के संयम सिंह, पचहटिया के सचिन सिंह, चांदमारी के रोशन सिंह, हर्षित सिंह, नईगंज के आदर्श यादव, दीवानी कचहरी के सुजीत कुमार खरवार, खरका कॉलोनी के आशीष चौहान, मियांपुर के अमित कुमार, कन्हईपुर के रवि किशन, रामदासपुर नेवादा के सत्यम साहू, प्रभात गुप्त, पांडेयपुर पुरुषोत्तमपुर के प्रतीक मौर्य, रामदासपुर पतहना के हिमांशु सिंह, मीरपुर के मन्नू बिंद, चौकीपुर के अर्जुन व केराकत कोतवाली के बेलांव निवासी मदन कुमार को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिविल लाइन चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, टीडी कालेज चौकी प्रभारी अरविंद यादव, एसआई चरण सिंह, राम भरोस राम, कृष्णानंद यादव व हमराही पुलिस जवान रहे।

इसी क्रम में जफराबाद थाना प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ल की टीम ने जफराबाद कस्बे के नासहीं मोहल्ला के अयान हाशमी, इमरान अली, अहमदपुर गांव के विनोद गौतम व उसके पुत्र आदित्य गौतम, नाथुपुर गांव के गौतम कुमार, कैलाश नाथ, आदित्य कुमार, सुभाष व प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। सभी का शांतिभंग व संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150976

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com