हिमाचल में नशामुक्ति केंद्र से भागे चार मरीज (फाइल फोटो)
गजब! कर्मचारी को पीटकर नशामुक्ति केंद्र से भागे चार मरीज,
जागरण टीम, ऊना। जिला ऊना के संतोषगढ़ स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में उपचाराधीन चार मरीज वीरवार दोपहर को फरार हो गए। यही नहीं फरार होने से पहले आरोपितों ने नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी को पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। फरार हुए मरीजों में हरप्रीत सिंह निवासी गांव सहोता, जिला नवांशहर (पंजाब), मनप्रीत सिंह निवासी मकी कला, जिला फरीदकोट (पंजाब), अंशुल निवासी शेखपुरा जिला नवांशहर (पंजाब) शामिल हैं। जशन निवासी गांव गोंदपुर जिला नवांशहर (पंजाब) को पकड़ लिया गया है।
मैहतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार मरीजों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मरीजों ने पहले से ही भागने की योजना बना रखी थी। जैसे ही मौका मिला, उन्होंने कृपा फाउंडेशन नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी जतिंदर निवासी कुल्लू पर हमला कर दिया। इससे जतिंदर के हाथ में गंभीर चोट आई और हड्डी टूट गई।
इसके बाद केंद्र की चाबियां छीनकर फरार हो गए। केंद्र से निकलने के बाद चड़तगढ़ क्षेत्र में वार्ड नंबर-4 मोहल्ला जाट निवासी सुरजीत सिंह की स्कूटी छीनकर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब उनका पीछा किया तो इनमें से एक चड़तगढ़ क्षेत्र में गिर पड़ा, जिसे ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मैहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जशन सिंह को ऊना अस्पताल
में भर्ती कराया गया। घायल कर्मचारी को संतोषगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चड़तगढ़ के उपप्रधान भूषण
दत्त ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता से एक युवक को पकड़ लिया गया।
l संतोषगढ़ के नशामुक्ति केंद्र से पंजाब के मरीज योजना बनाकर हुए फरार l चड़तगढ़ में स्कूटी छीनकर भागते समय गिरने पर एक को लोगों ने पकड़ा l मैहतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सनसनी |