प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बहराइच। हुजूरपुर विकासखंड में रामपुर लक्ष्मना घाट स्थित सरयू नदी पर 134 मीटर लंबा पुल और डेढ़ किलोमीटर लंबे अप्रोच मार्ग को बनाने के लिए शासन से 24 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है। इससे 15 से अधिक गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा।
बजट पास होने की जानकारी पर विधायक के प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की लोगों में उम्मीद जगी है।
पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि हुजूरपुर और फखरपुर के सीमावर्ती गांवों से सरयू नदी निकलती है। सरयू नदी के उत्तरी ओर हुजूरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत रामपुर, प्रेमीदास दास कुट्टी, जिगनियां जसकरण, जिगनिया छत्रपाल, धर्मपुर भैंसहा, त्रिकोलिया राजापुर सहित दर्जनों ग्राम व दक्षिणी ओर फखरपुर विकास क्षेत्र के भूपानी, सिंगरों और बसौना सहित दर्जनों ग्राम पड़ते हैं।
स्थानीय निवासियों को इस ओर से उस ओर तक जाने के लिए गहरी सरयू नदी को पार करने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है। गन्ना कृषकों को पारले तथा अन्य कार्यों से फखरपुर मुख्यालय के लिए 25 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों की इस समस्या को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर मुलाकात कर समस्या बताई थी। जिसकी स्वीकृति के रूप में शासन द्वारा 134 मीटर लंबा सेतु और डेढ़ किलो मीटर लंबे अप्रोच मार्ग के 24.71 करोड़ रुपये स्वीकृति की गई है। विधायक ने बताया शीघ्र ही पुल का शिलान्यास करवाकर कार्य शुरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में चौड़ी होंगी 116 KM लंबी 5 सड़कें, करीब ₹3 अरब का बजट पास |