LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 944
खुली दुकानों को बंद करवाते व्यवसायी। (जागरण)
संवाद सूत्र, नवगछिया। ढोलबज्जा के व्यवसायियों को छोटुवा यादव का जेल से पैगाम आया कि 15 जनवरी तक पांच लाख दो, नहीं तो अंजाम भुगतो। कपड़ा व्यवसायी अशफाक ने कहा कि आज अंतिम दिन था, पैसा कहां से देंगे। पुलिस के पास गए तो कुछ नहीं किया। किसी भी समय हमलोगों की हत्या हो जाएगी।
इस दहशत से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि, राहुल यादव छोटूआ का दाहिना हाथ है। छोटू यादव ने बीते सितंबर में नवगछिया के नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद टीएन यादव से 20 लाख रंगदारी मांगा था। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
छोटू यादव ने जेल से ही अपना ऐसा साम्राज्य स्थापित किया कि इलाके के व्यवसायियों में दहशत है। छोटू यादव व राहुल के भय से गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी व्यवसायी सुधीर स्वर्णकार अपना पूरा व्यवसाय समेट कर अररिया चला गया और उसके मार्केटिंग कंप्लेक्स को बेचने नहीं दिया जा रहा है।
विनोद यादव हत्याकांड में वर्षों से फरार राहुल पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। बाद में इस्माईलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की सुपारी लेकर 8 मार्च 2024 को हत्या करने के मामले में असम से नवगछिया पुलिस उसे गिरफ्तार की थी।
इसके बाद बेल पर बाहर आने के बाद राहुल यादव ने छोटू यादव का सहयोग करते हुए लगातार रंगदारी की मांग कर इलाके के व्यवसायियों में खौफ पैदा कर दिया है।
जिसमें ढोलबज्जा में अभी आधे दर्जन से अधिक व्यवसायी हैं। राहुल यादव ने पहले भी नवगछिया के एक दुकानदार के वॉट्सएप पर कॉल करके रुपये मांगा था। |
|