search

भूकंप आए तो घबराएं नहीं...लोगों को सिखाया जाएगा, क्या करें–क्या न करें

Chikheang 1 hour(s) ago views 542
  

जागरूकता रथों के जरिए लोगों को सिखाया जाएगा बचाव का तरीका



जागरण संवाददाता, पटना। Earthquake Safety Fortnight: भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने और आमजन को सतर्क बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने हरी झंडी दिखाकर भूकंप सुरक्षा जागरूकता रथों को रवाना किया।
15 से 28 जनवरी तक चलेगा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा

जिला प्रशासन की ओर से 15 जनवरी से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को भूकंप के समय सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी जाएगी।
क्या करें–क्या न करें पर रहेगा खास जोर

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूकंप आने की स्थिति में आम लोग क्या करें और क्या नहीं करें, इसकी जानकारी सरल भाषा में जन-जन तक पहुंचाई जाए। उद्देश्य यह है कि आपदा के समय घबराहट कम हो और जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण से बढ़ेगी तैयारी

भूकंप सुरक्षा पखवाड़े के दौरान प्रशिक्षण कार्यशालाओं और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इन अभ्यासों के जरिए लोगों को आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देने, सुरक्षित स्थानों की पहचान करने और प्राथमिक बचाव के तरीके सिखाए जाएंगे।
नुक्कड़ नाटक और प्रचार वाहनों से संदेश

जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, ई-रिक्शा आधारित प्रचार वाहन, पंपलेट और बैनर का सहारा लिया जा रहा है। इन माध्यमों से प्रखंड स्तर तक भूकंप से बचाव के संदेश पहुंचाए जाएंगे।
बीएसडीएमए और आपदा प्रबंधन विभाग की पहल

इस भूकंप सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। दोनों संस्थाएं मिलकर जनसंपर्क गतिविधियों के जरिए लोगों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण की जानकारी देंगी।
एसडीआरएफ-एनडीआरएफ करेंगे बचाव प्रदर्शन

अभियान के तहत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें माक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों का प्रदर्शन करेंगी। इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्य किस तरह किए जाते हैं।
विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी

डीएम ने निर्देश दिया है कि भूकंप सुरक्षा पखवाड़े में शिक्षा, स्वास्थ्य, अग्निशमन सहित सभी संबंधित लाइन विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इससे अभियान को व्यापक और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
आमजन से सहभागिता की अपील

जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे भूकंप सुरक्षा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जागरूकता और सही जानकारी ही आपदा के समय सबसे बड़ा बचाव है।
सुरक्षित और आपदा-रोधी समाज का लक्ष्य

प्रशासन का लक्ष्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि एक सुरक्षित और आपदा-रोधी समाज का निर्माण करना है। भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में संभावित आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152668

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com