तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को एकतरफा प्रेम में युवक एक माह से परेशान कर रहा है। युवती की मां ने आरोपित के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने लिखा है कि बेटी की शादी संतकबीरनगर जिले के युवक संग तीन वर्ष पहले तय हुई थी और करीब एक वर्ष पूर्व सगाई भी हो चुकी है। इसी बीच जटेपुर उत्तरी निवासी विशाल नाम का युवक पिछले एक माह से बेटी का पीछा करता है।
आरोप है कि आरोपित बातचीत करने का दबाव डाल रहा है और दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी देता है।युवती ने बताया कि वह जब भी घर से बाहर निकलती है, रास्ते में रोककर विशाल उसके साथ अभद्रता करता है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 200 साल पुराने मंदिर से राम-लक्ष्मण-सीता की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
इतना ही नहीं युवती की शादी जिस परिवार में तय हुई है, वहां भी फोन कर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाता है जिसकी वजह से पूरा परिवार मानसिक रुप से परेशान है। |