LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 265
डाबरी-द्वारका मार्ग पर स्थित रोड नंबर 201 मोड़ रेड लाइट पर बने गहरे गड्ढों में भर दिया गया मलबा। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द्वारका के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण मार्ग डाबरी-द्वारका रोड इन दिनों पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के कारण हादसों का केंद्र बन गई है।
डाबरी-द्वारका मार्ग पर रोड नंबर 201 पर एयरपोर्ट और दूसरी ओर राजापुरी मोड रेड लाइट के पास सड़क के दोनों ओर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि वे सीधे तौर पर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं।
मरम्मत के नाम पर विभाग ने इन गड्ढों में पत्थर का मलबा भरकर खानापूर्ति तो कर दी है, लेकिन यह मलबे के पत्थर अब दोपहिया वाहनों के लिए काल साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से कांप उठी दिल्ली, भयंकर कोहरे की चपेट में पूरा NCR; ट्रेनें-उड़ानें प्रभावित
बेहद महत्वपूर्ण है यह मार्ग
यह मार्ग दिल्ली के यातायात के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। यह सड़क न केवल आइजीआइ एयरपोर्ट के लिए एक वैकल्पिक और मुख्य मार्ग ही नहीं है, बल्कि द्वारका के विभिन्न सेक्टरों, नजफगढ़ और उत्तम नगर को भी आपस में जोड़ती है।
रोजाना हजारों की संख्या में हवाई यात्री और वीआईपी मूवमेंट इसी मार्ग से होता है, बावजूद इसके रेड लाइट पर सड़क की यह जर्जर स्थिति विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि छोटी कारों के पहिए उनमें समाते ही गाड़ी का निचला हिस्सा सड़क से टकरा जाता है। इससे वाहनों के चैसिस और इंजन को भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, मलबे के पत्थरों के कारण दोपहिया वाहन चालक लगातार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के समयपुर बादली में क्रॉकरी फैक्ट्री की लिफ्ट टूटकर गिरी, हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
एयरपोर्ट जाने वाली इस मुख्य सड़क पर मलबे के कारण मेरी स्कूटी फिसल गई। विभाग को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है। -
सुमित खन्ना, राहगीर
गड्ढे इतने गहरे हैं कि गाड़ी का निचला हिस्सा टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहा है। मलबे के तीखे पत्थर टायरों को भी फाड़ रहे हैं। -
आलोक वर्मा, कार चालक |
|