विधायक सनातन महाकुड़ और अरविंद महापात्र। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजनीति (Odisha Politi) में गुरुवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। बीजू जनता दल (BJD) ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में पाट्कुरा विधायक अरविंद महापात्रा और चंपुआ विधायक सनातन महाकुड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीजद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों विधायक पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाया गया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चंपुआ विधायक सनातन महाकुड का झुकाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर बताया जा रहा था और वे खुले तौर पर बीजद के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे। वहीं, पाट्कुरा विधायक अरविंद महापात्रा पर अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
\“नवीन बाबू को सारी जानकारी रहती है\“
बीजद नेता दिब्य शंकर मिश्रा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक के पास सभी खुफिया रिपोर्ट उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, \“नवीन पटनायक द्वारा लिया गया हर निर्णय गहन विचार-विमर्श और ठोस तथ्यों पर आधारित होता है। इससे साफ है कि निलंबित विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।\“
बीजद नेता गणेश्वर बेहरा ने भी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की गतिविधियां पार्टी के हितों के प्रतिकूल थीं। ऐसे में पार्टी के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
आरोपों से किया इनकार
निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद महापात्रा ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबन की जानकारी इंटरनेट मीडिया से मिली है और वे किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा, \“मैं लगातार अपने क्षेत्र में पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मुझे अब तक निलंबन के कारणों की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही मैं अपना पक्ष रख पाऊंगा। बीजद हमारी पार्टी है और नवीन बाबू हमारे नेता हैं। इस मामले में किसी और का नाम जोड़ना निरर्थक है।\“
पार्टी के खिलाफ कभी नहीं दिया बयान
वहीं, सनातन महाकुड ने भी निलंबन को लेकर अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें टेलीविजन समाचारों के माध्यम से निलंबन की सूचना मिली है।
महाकुड ने कहा, \“मैंने कभी पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। मैंने केवल विकास कार्यों को लेकर अपनी बात रखी थी। यदि इन्हीं बातों को आधार बनाकर कार्रवाई की गई है, तो मुझे कुछ और कहना नहीं है। मैं आगे भी जनता के हित में काम करता रहूंगा।\“
बीजद द्वारा की गई इस कार्रवाई को आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों और पार्टी अनुशासन के लिहाज से अहम माना जा रहा है। |
|