कार के अंदर पड़ा निवाड़ा गांव के शारूख का शव व सीट पर तसले में रखे जले हुए कोयले
जागरण संवाददाता, बागपत। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कार में तसले में कोयले जलाकर सोए कारोबारी की दम घुटने से मौत हो गई। श्रमिकों ने कार का शीशा तोड़कर खिड़की खोलकर उन्हें निकाला। पीड़ित स्वजन ने बगैर पुलिस कार्रवाई के शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।
ग्राम निवाड़ा निवासी 25 वर्षीय शाहरुख का हरियाणा के जनपद सोनीपत के बहालगढ़ में इंटरलाकिंग ईंट निर्माण का प्लांट है। वह ईंट सप्लाई भी करते थे। वह बुधवार देर शाम प्लांट पर गए थे। रात करीब 11 बजे उन्होंने प्लांट परिसर में कार के अंदर सीट पर पहले पत्थर रखा और उस पर तसले में कोयले से आग जलाकर सो गए।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे प्लांट पर काम करने वाले श्रमिकों ने शाहरुख को आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठे। कार अंदर से लॉक थी। उसे हिलाने के बाद भी शाहरुख में कोई हलचल नहीं हुई। श्रमिकों ने अन्य लोगों को जानकारी दी। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
श्रमिकों ने ईंट से कार का शीशा ताेड़ा तो शाहरुख अचेत अवस्था में मिले। उन्हें सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। श्रमिकों ने कार का शीशा तोड़ते हुए वीडियो बनाकर पीड़ित स्वजन को भेजा और घटना की जानकारी दी।
बाद में पुलिस को जानकारी दिए बगैर पीड़ित स्वजन शाहरुख के शव को लेकर गांव में आ गए और सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।
शीशा टूटा तो कार से आई तेज गाने की आवाज
शाहरुख की कार का शीशा तोड़ा गया तो उसके अंदर से म्यूजिक सिस्टम से गाने की तेज आवाज आई। इससे पता चलता है कि शाहरुख को कार में गाने सुनते-सुनते नींद आ गई होगी।
कार में कार्बन मोनोऑक्साइड बनने से गई जान
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. दीपक देओल का कहना है कि बंद जगह में आग जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड बन जाती है। ऑक्सीजन न मिलने के कारण व्यक्ति पहले बेहोश होता है और बाद में मृत्यु हो जाती है। किसी भी बंद स्थान पर अंगीठी आदि न जलाएं।
यह भी पढ़ें- यूपी में खौफनाक वारदात: सिपाही ने कुल्हाड़ी मारकर की 3 साल की बेटी की हत्या, पत्नी को भी किया घायल |
|