वी. राजा, बाराबंकी। आधार कार्ड को अपडेट करना अब डाक कर्मियों के लिए अधिक आसान होगा, क्योंकि जिले में 150 डाक कर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस मिली है। डाक कर्मी अब आसानी से आधार अपडेट कर सकेंगे, खुद या बच्चों के आधार अपडेट कराने के लिए लोगों को डाक घरों या फिर बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
डाक विभाग की तरफ से करीब 150 डाक कर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराई गई है। यह एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसे हाथ में आसानी से पकड़ा जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका प्रयोग स्मार्ट फोन व टैबलेट के माध्यम से किया जाता है।
गांवों में छोटे बच्चों का डाक कर्मी बना रहे आधार
जिले में वर्तमान समय में 18 सेंटरों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य डाक विभाग की ओर से किया जा रहा है। हैंड हेल्ड डिवाइस से डाक कर्मी आसानी से गांव-गांव जाकर भ्रमण के दौरान आधार को अपडेट करते हैं। गांवों में डाक कर्मी पांच वर्ष से छोटे बच्चों का आधार बनाने के साथ त्रुटियों को सही कर अपडेट कर रहे हैं।
इसके अलावा उप डाकघर में जो सेंटर बनें हैं, उनमें सभी का आधार बनता है व अपडेट होता है। ऐसे 18 सेंटर हैं। सेंटरों पर औसतन एक डिवाइस से करीब 24 से 25 आधार बनाए जाते हैं। डाक विभाग का सेंटर आधार बनाने का जहां बनाया गया है, उनमें मुख्यत: लाजपतनगर स्थित प्रधान डाकघर, के अलावा कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर फतेहपुर, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, रामसनेहीघाट, सफदरगंज, कुर्सी, देवा, दरियाबाद, सुबेहा, सिद्धौर सहित कुल 18 सेंटर बनाए गए है।
हैंड हेल्ड डिवाइस से करीब 150 डाक कर्मी आधार बनाने का कार्य कर रहे हैं। यूआइडीआई आधार की संस्था है। वहां से परीक्षा क्वालीफाई करते हैं, तब आधार बनाने के योग्य होते हैं। 18 सेंटरों पर आधार बनाने व अपडेट होने का कार्य किया जा रहा है।- किरण सिंह, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, बाराबंकी। |