फाइल फोटो मीना गुप्ता
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका इलाके में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार और अनियंत्रित क्रेन ने सड़क पार कर रही 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहन गार्डन निवासी मीना गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मीना गुप्ता मंगलवार दोपहर अपने बेटों से मिलने द्वारका जा रही थीं। इसी दौरान द्वारका मोड़ के रेड लाइट के पास सड़क पार करते वक्त नजफगढ की ओर से आरही तेज रफ्तार क्रेन उनकी ओर बढ़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने चालक को रुकने का संकेत भी दिया, लेकिन क्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उसकी गति को कम नहीं कर सका और बुजुर्ग क्रेन के दोनो पहियों के नीचे आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम को खून से लथपथ महिला मिली जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्रेन चालक को मौके से ही हिरासत में लेकर क्रेन को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच के बाद चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मृतका के बेटे मनोज गुप्ता ने बताया कि वह द्वाराका ए वार्ड इलाके में रहते हैं। उनके माता पिता मोहन गार्डन में रहते हैं। इस उम्र में भी वह काफी स्वस्थ और सक्रिय थी। एक माह पहले ही उन्होने अपने माता-पिता के शादी की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी। मनोज ने बताया कि उनके पिता सत्यप्रकाश गुप्ता 75 साल के हैं, प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और मधुमेह से पीड़ित हैं, जिनकी देखभाल मीना गुप्ता ही करती थीं।
पुलिस ने इस मामले में इरादतन हत्या से जुड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। क्रेन के दस्तावेज, फिटनेस और चालक के लाइसेंस की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हादसे की परिस्थितियों की पुष्टि हो सके। |
|