जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल शुरू की गई है। बिहार शिक्षा विभाग और एडटेक संस्था फिजिक्स वाला के बीच हुए सहयोग से जिले की करीब 1100 छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।
इस योजना के तहत विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है, जिससे छात्राएं डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमारी ने बताया कि यह पहल बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं भी बड़े शहरों जैसी सुविधाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि जिले के टाइप-4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नवमी कक्षा में 499, दसवीं में 348, ग्यारहवीं में 121 और बारहवीं में 132 छात्राएं नामांकित हैं, जिन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम से जुड़े समन्वयक के अनुसार छात्राओं को डिजिटल कक्षाएं, एआई आधारित डाउट-साल्विंग टूल्स, नियमित अभ्यास टेस्ट और फिजिक्स वाला ऐप तक मुफ्त पहुंच दी जाएगी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें निजी कोचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े।
मालूम हो कि यह पहल केवल जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्यभर के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इससे हजारों छात्राओं को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का अवसर मिलेगा और उनके शैक्षणिक भविष्य को नई दिशा मिलेगी। |