search

उत्तराखंड के नंदा देवी National Park में सातवें दिन भी धधक रही जंगल की आग, वन विभाग की चुनौती बढ़ी

LHC0088 1 hour(s) ago views 708
  

वरुणावत की पहाड़ी में लगी आग से उठता धुआं। फूलों की घाटी रेंज में निचले स्थानों पर लगी आग बुझाते वनकर्मी। वन विभाग



संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर (चमोली)। फायर सीजन शुरू होने से एक महीने पहले से ही धधक रहे उत्तराखंड के जंगलों ने वन विभाग की चुनौती बढ़ा दी है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में लगी आग सातवें दिन भी धधकती रही।

वन कर्मियों की दो टीमें अलग-अलग जगह नीचे की ओर आ रही आग को बुझाने में जुटी, लेकिन चोटी में लगी आग अभी भी नहीं बुझ पाई है। वन विभाग इसे चोटी के अंतिम छोर पर जाने के बाद खुद ही बुझने का इंतजार कर रही है।

उधर, वायु सेना का एमआइ-17 हेलीकाप्टर ज्योतिर्मठ सेना परिसर स्थित हेलीपैड में खड़ा किया गया है।

  

नौ जनवरी से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज व गोविंदघाट रेंज में जंगल धू-धूकर जल रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने खड़ी चट्टानों पर लगी आग को बुझाने में असमर्थता जताई थी।

पहले वायुसेना से आग बुझाने की मदद मांगी थी, लेकिन बुधवार को वन विभाग ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि आग खुद ही बुझ जाएगी। गुरुवार को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में लगी आग घने हरे पेड़ों के बीच पहुंच गई है।

केदारनाथ वन्य जीव के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि अब तक हुई क्षति के आकलन में सूखे पेड़ों के जल कर गिरने की जानकारी सामने आई है। निचले स्थानों पर आग को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में वन कर्मी व मजदूर लगाए गए हैं।

  
वायु सेना के आग बुझाने के दावे पर वन अधिकारियों का एतराज

वायु सेना की सेंट्रल कमांड ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारतीय वायु सेना मास्टर कंट्रोल सेंटर ने उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में जंगल की आग को बुझाने के लिए जोशीमठ में एक हेलीकाप्टर तैनात किया है। इस पोस्ट के साथ कुछ फोटो भी थे।

हालांकि ये फोटो इस क्षेत्र के नहीं हैं और न ही वायु सेना के हेलीकाप्टर ने अभी तक आग बुझाने का काम शुरू किया है। सेना के इस पोस्ट के बाद वन अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक आकाश वर्मा ने एयर फोर्स के विंग कमांडर से दूरभाष पर वार्ता कर पोस्ट हटाने को कहा।

आग बुझाने के आपरेशन की कमान संभाल रहीं फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने कहा कि अभी तक आग पर बमबी बकेट से पानी नहीं डाला गया है। उन्होंने खुद विंग कमांडर दीपक रहेजा से वार्ता कर इंटरनेट मीडिया पर डाले पोस्ट पर एतराज जताया है।

  
यहां भी जंगलों में आग

  • पौड़ी के जामणाखाल क्षेत्र में मल्ली गांव के समीप जंगल अचानक आग से धधकने लगा। इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
  • गुरुवार को वरुणावत पर्वत की पहाड़ियों में भीषण आग लग गई, इससे दिनभर पहाड़ियों से धुएं का गुबार उठता रहा। वहीं, पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का भी भय बना हुआ है।
  • बदरीनाथ वन प्रभाग के दशोली विकासखंड के निजमुला घाटी के गाड़ी व गौणा गांव के पत्थरा तोक में लगी आग को वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया है।


यह भी पढ़ें- यूनेस्को विश्व धरोहर फूलों की घाटी में आग के बाद हरिद्वार में अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire: तीन दिन से धधक रहे फूलों की घाटी के जंगल, ऊंची चट्टानों पर आग बुझाना मुश्किल  

यह भी पढ़ें- फूलों की घाटी में लगी भीषण आग से निपटने के लिए मांगी IAF से मदद, चार दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग ने मानी हार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150709

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com