LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 473
प्रेस वार्ता में जानकारी देते जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर के बिरसानगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी, अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ \“मोटा\“, जमशेदपुर और सरायकेला के इलाकों में लूट और डकैती की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था।
घेराबंदी कर पकड़ा गया अपराधी गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। सिटी एसपी ने बताया कि 14 जनवरी की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर के हुड़लुंग क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा, लेकिन पहले से सतर्क टीम ने उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं।
होटल में नौकरी की आड़ में अपराधिक सिंडिकेट पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि वह सरायकेला के एक होटल में काम करता था। यह नौकरी महज एक दिखावा थी, जिसकी आड़ में वह लूट और डकैती के नेटवर्क का संचालन करता था।
पुरानी वारदातों का कबूलनामा उसने स्वीकार किया कि वह बुधवार को भी किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। अजय बाल्मिकी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों अजीत बेहरा, बाबू सरदार उर्फ नेपू और सूरज कांरवा के साथ मिलकर \“विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड\“ के ऑफिस में हथियार के बल पर लूटपाट की थी। लूट के पैसों से उसने अपने शौक पूरे किए और मोबाइल खरीदा था। उसके अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। |
|