दिल्ली की हवा \“बहुत खराब\“ श्रेणी में बनी हुई है, गुरुवार को AQI 343 दर्ज किया गया। फाइल फोटो
स्टेट ब्यूरो, नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर रहा, जो “बहुत खराब“ कैटेगरी में आता है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की क्वालिटी इसी लेवल के आसपास रहेगी।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का AQI 343 था। इस लेवल पर हवा की क्वालिटी को “बहुत खराब“ माना जाता है। पिछले दिन, बुधवार को यह 353 था। इसका मतलब है कि 24 घंटे के अंदर AQI में दस अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, यह अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में है।
CPCB के SAMEER ऐप के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 34 मॉनिटरिंग स्टेशन “बहुत खराब“ कैटेगरी में थे और पांच “खराब“ कैटेगरी में थे। पूसा में सबसे खराब AQI 386 रिकॉर्ड किया गया।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, अगले दो दिनों में ज़्यादातर समय हवा की गति दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इससे प्रदूषक कणों का फैलाव धीमा हो जाएगा। इसलिए, हवा की क्वालिटी “बहुत खराब“ कैटेगरी में रहने की संभावना है।
गुरुवार को ये इलाके सबसे अधिक प्रदूषित
इलाका एक्यूआई (AQI) - गुरुवार स्थिति
विवेक विहार
383
गंभीर (Severe)
पूसा
386
गंभीर (Severe)
ओखला फेज टू
384
गंभीर (Severe)
नेहरू नगर
388
गंभीर (Severe)
आरके पुरम
381
गंभीर (Severe)
यह भी पढ़ें: एनसीआर में प्रदूषण पर चला \“चाबुक\“: चार साल में 24,691 इकाइयों का निरीक्षण और 1,609 इकाइयों पर हुई पाबंदी |