LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 870
मृतक प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। विकासनगर सेक्टर-एल में गुरुवार शाम कर्ज के दबाव से परेशान 36 वर्षीय प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक ने सीने पर सटाकर अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। इंस्पेक्टर विकासनगर आलोक सिंह का कहना है कि आत्महत्या है, लेकिन परिवारीजन कोई तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक मूल रूप से जौनपुर के मडियाहूं स्थित बेलवा बाजार के परसथ गांव का रहने वा ला है। मौके से एक अवैध रिवाल्वर, एक खोखा, एक कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिन्हें सील कर लिया गया है। गुरुवार शाम को सूचना मिली थी। कमरा अंदर से बंद था। बाहर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी, तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे।
मृतक के दोस्त दिव्यांशु ने बताया कि प्रद्युम्न पिछले दो महीनों से उसके साथ रह रहा था। गुरुवार को वह निजी काम से पत्रकारपुरम गया हुआ था। लौटने पर उसने कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद खिड़की से पानी डालकर भी देखा, फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
अनहोनी की आशंका पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने और दरवाजा खुलने पर घटना का पता चला। पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नौकरी के लिए रकम ली थी उधार
दोस्त और पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि प्रद्युम्न नौकरी लगवाने के लिए कई लोगों से रुपये उधार लिए थे। बीते कुछ समय से कर्जदाता उससे रकम वापस मांग रहे थे, जिससे वह मानसिक तनाव में था। लेन-देन को लेकर वह परेशान चल रहा था। दिव्यांशु के अनुसार, दोपहर में दोनों ने साथ में खाना खाया था और उस समय तक किसी तरह की परेशानी नजर नहीं आई थी। अचानक यह कदम क्यों उठाया गया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें- सिंगापुर का फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर लाखों गटकने वाला बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, फंसाने के लिए ऐसे बिछाया था जाल |
|