पुंछ और सांबा में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पुंछ। जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। यहां 15 जनवरी गुरुवार शाम को पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के संवेदनशील इलाकों और सांबा में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ में, दिगवार सेक्टर के ऊपर एक ड्रोन कई मिनट तक मंडराता रहा, जिसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने जवाब में गोलीबारी की।
इस बीच, सांबा जिले में, IB के पास एक संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई, जिसके तुरंत बाद रामगढ़ सेक्टर में भी एक और ड्रोन देखा गया। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तुरंत हाई अलर्ट पर रखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में एरिया डोमिनेशन, गश्त तेज कर दी गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर निगरानी बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी का इंतजार है। |