search

बवाना में दोस्तों संग निकले युवक को नाबालिगों ने 10 बार चाकू गोदकर मार डाला, वीडियो बनाकर किया वायरल

deltin33 Yesterday 20:58 views 157
  



जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना जेजे काॅलोनी में घर से बुधवार की शाम दोस्तों के साथ बाहर गए युवक की नाबालिगों ने एक के बाद करीब 8 से 10 बार चाकू गोदकर हत्या कर दी। युवक के पीठ, सिर, पैर व पेट पर चाकू के निशान मिले हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपितों ने वारदात की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रंजन के रूप में हुई है।
तीन नाबालिग आरोपितों को पकड़ा

पीड़ित परिवार का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व रंजन किसी शादी समारोह में दोस्तों के साथ गया था। जहां रंजन ने दीपू नाम के एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाली थी। आरोपित रंजन से दीपू के बारे में पूछने लगे। जबकि रंजन पहली बार दीपू से शादी समारोह मिला था। दीपू को ठीक से जानता भी नहीं था। ऐसे में दीपू की जानकारी नहीं देने पर आरोपितों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। एनआईए थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीन नाबालिग आरोपितों को पकड़ा है, जबकि फरार अन्य आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है।
लोडिंग-अनलोडिंग का काम

मृतक रंजन मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के गांव कांटी सुरखाई का रहने वाला था। बवाना जेजे काॅलोनी स्थित खुद के मकान में रहता था। बवाना औद्योगिक क्षेत्र में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। परिवार में पिता लक्ष्मण महतो, माता सुदामा के अलावा दो बड़ेभाई राजा और रवि हैं। राजा ने बताया कि पहले हमलोग आईटीओ स्थित झुग्गियों में रहते थे। 12 वर्ष सरकार की ओर से यहां हमें मकान दिए गए। फिर हम लोग यहां शिफ्ट कर गए।
शव को शवगृह में सुरक्षित रखवाया

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्व वी स्वामी ने बताया कि पुलिस को बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे बवाना जेजे कालोनी स्थित छठ घाट के पास युवक को चाकू मारने की पीसीआर काल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। सडक़ पर काफी खून पड़ा था। पता चला कि रंजन उर्फ गप्पा (22) को चाकू मारे गए थे,जिसको उसके दोस्त नजदीक के पूठखुर्द स्थित महर्षि वाल्मिकी अस्पताल ले गए हैं। पुलिस ने मौके पर से क्राइम और फारेंसिक टीम की मदद से सबूत इक्ट्ठा किए। पुलिस अस्पताल पहुंची। डाॅक्टरों ने रंजन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया।
कसम खाया, फिर भी मार डाला

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें दो आरोपित रंजन को पकड़े हुए हैं। जिसमें वो किसी दीपू को फोन मिलाकर बुलाने के लिए बोल रहे हैं,जबकि रंजन कसम खाकर बोल रहा है कि उसका दीपू से कोई संपर्क नहीं हैं। तभी वीडियो बना रहा लड़का अपने अन्य किसी साथी को फोन करके बोल रहा है, मैं चानू बोल रहा हूं, गप्पा को पकड़ा है। इसका क्या करना है, अच्छा मार देना है। साइड में ले जाकर मारना है। इस बीच रंजन दोनों लड़कों को बार बार बोल रहा है कि उसका कोई संपर्क नहीं हैं उनसे। फिर वीडियो बंद हो जाता है। इसके बाद ही रंजन की हत्या कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 78 साल की बुजुर्ग को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 2.20 करोड़, पांच साइबर ठग दबोचे
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462206

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com