search

केंद्रीय सूचकांक में छोटे राज्यों में उत्तराखंड आया प्रथम, महेंद्र भट्ट बोले- विकास की दिशा में सार्थक संकेत

Chikheang Yesterday 20:58 views 781
  

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट।



राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड के प्रथम स्थान पर आने पर भाजपा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

पार्टी का कहना है कि राज्य का विकास केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका प्रभाव धरातल पर भी दिख रहा है और केंद्रीय एजेंसियों के आंकड़ों में भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने कहा कि नीति आयोग समेत विभिन्न केंद्रीय विकास सूचकांकों में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन विकसित उत्तराखंड की दिशा में आगे बढ़ने की कहानी बयां करता है।

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और छोटे राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड का बड़े राज्यों को पीछे छोड़ना प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गर्व का विषय है।

निर्यात तैयारी सूचकांक पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सही दिशा और सही गति से आगे बढ़ रहा है।

सरकार चौमुखी विकास और कल्याणकारी शासन की अवधारणा पर काम कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम जमीन पर भी दिख रहे हैं और नीति आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के आंकड़ों में भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने निर्यात के क्षेत्र में उड़ीसा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ा है, जबकि छोटे राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्होंने इसे जनसहयोग और भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम बताया।

भट्ट ने कहा कि अब राज्य से केवल कच्चे माल का ही नहीं, बल्कि तकनीकी और मूल्य संवर्धित उत्पादों का भी बड़े पैमाने पर निर्यात हो रहा है, जो राज्य की आर्थिक मजबूती का संकेत है।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि इससे पहले भी उत्तराखंड ईज आफ डूइंग बिजनेस, रोजगार सृजन, खनन से राजस्व वृद्धि और केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में केंद्रीय एजेंसियों की ओर से सराहा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि उद्योग अनुकूल नीतियां, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा, बेहतर कारोबारी माहौल और सिंगल विंडो सिस्टम ने राज्य को देशभर में एक मजबूत पहचान दिलाई है।

यह उपलब्धि प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करने वाली है और विकसित भारत के निर्माण में उत्तराखंड की अहम भूमिका को रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ें- CM धामी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की भेंट, हरकी पैड़ी सांध्यकालीन गंगा आरती में हुए शामिल

यह भी पढ़ें- CM धामी ने नववर्ष के कैलेंडर का किया विमोचन, बोले- यह योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152518

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com