LHC0088 • Yesterday 20:27 • views 409
बैलेस्टिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस, सभी साक्ष्य कोर्ट में होंगे पेश. Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नितिन लोहनी हत्याकांड में मृतक नितिन के कपड़ों में लगे रक्त व पोस्टमार्टम के दौरान शव से निकाले गए छर्रों के भी खून की फारेंसिक जांच होगी। हत्यारोपित पार्षद को सजा दिलाने के लिए यह सब अहम सबूत के तौर पर पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। हालांकि अभी देहरादून एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैब) में भेजी गई दो नाली बंदूक व विदेशी पिस्टल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पार्षद अमित बिष्ट ने अपने घर के आगे ही 22 वर्षीय नितिन लोहनी को शाटगन से फायर कर दिया था। इस गोलीकांड में नितिन की मौत हो गई थी। जबकि पार्षद की फायरिंग के समय जान बचाकर भागे नितिन के दोस्त कमल भंडारी को चश्मदीद गवाह के तौर में कोर्ट में बयान दर्ज करवा दिए गए हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो कमल को अभी कई बार कोर्ट में बयान के लिए बुलाया जा सकता है।
हत्या के आरोप में पार्षद अमित बिष्ट व उसका बेटा दोनों अभी जेल में हैं। वहीं 19 वर्षीय बेटे के हाथ में मिली विदेशी पिस्टल से भी फायरिंग की गई थी या नहीं इसकी पुष्टी बैलेस्टिक रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी। बैलेस्टिक रिपोर्ट में पिस्टल के गन पाउडर की जांच की जा रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस सबूत के तौर में अहम साक्ष्य लेकर कोर्ट में पेश करेगी। ताकि नितिन हत्याकांड मामले में मजबूत पैरवी हो सके।
यह भी पढ़ें- नितिन हत्याकांड: कोर्ट में गवाह के बयान दर्ज, घंटी बजाने पर पहले बालकानी उसके बाद सड़क पर आकर चलाई गोली |
|